कार्यकारी अभियंता के न होने के कारण मजीप्रा कर्मचारियों का वेतन रूका

मजीप्रा कर्मचारियों संवाददाता- अंबरनाथ, महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के अंबरनाथ विभागीय कार्यालय के कार्यकारी अभियंता के न रहने से कई प्रशासनिक कार्य करने में कार्यालय को बड़ी परेशानी का समाना करना पड़ रहा है। इस लिए महाराष्ट्र जलसेवा कर्मचारी महासंघ ने इस बारे में काफी नाराजगी व्यक्त की हैमहाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण का अंबरनाथ विभागीय कार्यालय के कार्यकारी अभियंता काफी समय से अवकाश पर है। और उनकी अनुपस्थिति में किसी अन्य अधिकारी को इसका चार्ज नहीं दिया गया है। जिससे प्रशासनिक काम करने में बाधा उत्पन्न हो रहा है। इतना ही नहीं मजीप्रा कर्मचारियों का वेतन कर्मचारियों का वेतन रूका भी अभी तक रूका पड़ा है। मजीप्रा अंबरनाथ विभागीय कार्यालय के अंतर्गत अंबरनाथ-बदलापुर उपविभाग में अधिकारी सहित कुल १५० कर्मचारी कार्यरत है। कार्यकारी अभियंता सुरेश दशवरे २५ दिसंबर से छुट्टी पर है जिस कारण कर्मचारियों का वेतन नहीं मिला है। जिससे मजीप्रा के अधिकारी व कर्मचारियों को काफी परेशान होना पड़ रहा है। महाराष्ट्र जलसेवा कर्मचारी महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष बी. डी. भोपी व ठाणे जिला अध्यक्ष टी. जी. परदेशी आदि अन्य पदाधिकारियों ने कड़ी नाराजगी जताई है। और इस मामले को सुलझा कर तत्काल कर्मचारी व अधिकारीयों के वेतन की व्यवस्था करने की मांग महासंघ की और से किया गया हैगैस भरते