कोरोना वायरस से बचाव के लिये समस्त जैन महासंघ ने वितरित किया 3000 मास्क

भिवंडी. कोरोना वायरस से बचाव के लिये भिवंडी के समस्त जैन महासंघ द्वारा चाचा नेहरू हिंदी हाईस्कूल के सामने शिवाजी चौक वंजारपट्टी नाका रोड से आने जाने वाले लगभग तीन हज हजार लोगों को मास्क देकर उन्हें कारीना वायरस से सावध नी बरतने का अनुरोध किया गया है। समस्त जैन महासंघ के अध्यक्ष मीठालाल जैन, जीवराज नगरिया , संयोजक अशोक जैन, युवा समन्वयक मुकेश जैन एवं श्रेणिक जैन के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मास्क वितरित किया |उक्त संदर्भ में संयोजक अशोक जैन ने बताया कि बाजार में इससे अधिक मास्क नहीं मिला, मास्क मिलने के बाद समस्त जैन महासंघ द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिये भिवंडी के नागरिकों को पुनः मास्क वितरित किया जायेगा।