वायरस के बचाव कल्य L. उल्हासनगर-5 प्रभाराम मंदिर के पास महादेव नामक केबल व्यावसायिक के कार्यलय के पर नवीन केशवानी सहित 8 अन्य लोगो हमला कर कार्यलय में तोड़फोड़ करते हुए ऑफिस में बैठे अनिल हुकुमचंद वा वानी की लकटी टटे से पिटाई करने का मामला सामने आया है. अनिल की शिकायत पर हिलालाइन पुलिस ने 9 आरोपियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गयी है। बता दे कि कैम्प-5 प्रभाराम मंदिर के पास नरेश रोहड़ा का महादेव केबल नेटवर्क का कार्यलय है। 16 मार्च की शाम 5 बजे के दरम्यान अनिल हुकुम चंद वाट वानी कार्यालय का कामकाज देख रहे थे कि तभी नवीन केशवानी अपने मित्र सन्नी शिरसवाल भारत सोनावणे, अजय वारियानी व अन्य 5 लोगो ने साथ कार्यालय में आया और कहा कि तेरा सेठ कहा है उसने मेरे खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की है, कहते हुए कार्यालय में तोड़फोड़ शुरू करते हुए अनिल को लकड़ी डंडे से बेरहमी से पिटते हुए मौके से फरार हो गए,अनिल की शिकायत पर हिलालाइन पुलिस ने नवीन केशतानी सहित अन्य लोगो के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गयी है,मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक गणगे कर रहे हैं।
उल्हासनगर के केबल व्यवसायिक के कार्यलय की तोड़फोड़